गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. honeypreets 1 million followers on social media cake cut with baba ram rahim
Written By
Last Updated : मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023 (20:25 IST)

राम रहीम के साथ फिर नजर आईं हनीप्रीत, वायरल हुआ वीडियो, दोनों ने मनाया जश्न

राम रहीम के साथ फिर नजर आईं हनीप्रीत, वायरल हुआ वीडियो, दोनों ने मनाया जश्न - honeypreets 1 million followers on social media cake cut with baba ram rahim
डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम (baba ram rahim) और हनीप्रीत (honeypreet) एक बार फिर साथ में नजर आए हैं। राम रहीम इन दिनों पैरोल पर बाहर हैं। हनीप्री‍त और राम रहीम को लेकर कई बातें सामने आती रही हैं। बाबा हनीप्रीत को हमेशा अपनी मुंहबोली बेटी बताते रहे हैं।
 
दोनों के साथ आने का मौका था हनीप्रीत के इंस्टाग्राम पर एक मिलियन फॉलोअर्स का। खबरों के अनुसार बाबा इन दिनों बरनावा आश्रम में हैं। दोनों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़कर केक काटा। राम रहीम ने हनीप्रीत को केक खिलाया और सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। कुछ दिनों पहले ही राम रहीम ने हनीप्रीत का नाम बदलने का ऐलान किया था। 
 
बाबा ने हनीप्रीत को नया नाम रूह दिया था। बाबा ने मंच से ऐलान किया था कि हनीप्रीत को अब रूह दीदी के नाम से जाना जाएगा। गुरु गद्दी की चर्चाओं को लेकर डेरा प्रमुख ने कहा था हम ही गुरू है और हम ही रहेंगे। हनीप्रीत को रूहानी दीदी नाम दिया गया था।

वीडियो में केक काटते हुए हनीप्रीत द्वारा राम रहीम को कहा गया कि अगर जिंदगी ना होती इतनी खूबसूरत अगर आप ना मिलते। हनीप्रीत ने कहा किस तरह करूं शुक्रिया अल्फाज नहीं होते, पापा हम आपकी शिक्षाओं पर ऐसे ही चलते रहे, आपकी रहमत पर, लोग मुझे आपकी बेटी कहते हैं।
ये भी पढ़ें
दिल्ली में वेलेंटाइन डे पर सामने आया श्रद्धा हत्याकांड जैसा मामला, फ्रीज में रखा था शव, आरोपी गिरफ्तार