शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Heavy rainfall in Mumbai, Thane and Palghar
Written By
Last Updated : बुधवार, 5 अगस्त 2020 (11:54 IST)

Monsoon Updates: मुंबई, ठाणे और पालघर में 12 घंटों में करीब 15 इंच वर्षा

Monsoon Updates: मुंबई, ठाणे और पालघर में 12 घंटों में करीब 15 इंच वर्षा - Heavy rainfall in Mumbai, Thane and Palghar
मुंबई। महाराष्ट्र में मुंबई और पड़ोसी जिलों ठाणे तथा पालघर में बुधवार सुबह भारी बारिश हुई तथा मौसम विभाग ने क्षेत्र में घने बादल छाए रहने के मद्देनजर दिन में और तेज बारिश का अनुमान जताया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुंबई केंद्र के उपमहानिदेशक केएस होसलीकर ने बताया कि पालघर के दहाणू में स्थित मौसम केंद्र ने बुधवार को सुबह 530 बजे तक 12 घंटों में 364 मिलीमीटर (करीब 15 इंच) की बारिश दर्ज की।
उन्होंने बताया कि ठाणे के भयंदर में मौसम केंद्र ने 169 मिमी बारिश दर्ज की जबकि इसी अवधि के दौरान मीरा रोड स्थित केंद्र ने 159 मिमी बारिश दर्ज की। आईएमडी की वेबसाइट के अनुसार मुंबई मेट्रोपोलिटन क्षेत्र (एमएमआर) के तहत आने वाले ठाणे शहर, डोम्बिवली और कल्याण इलाकों में इस दौरान 120 मिमी से अधिक बारिश हुई। मुंबई शहर और बांद्रा तथा कुर्ला जैसे उपनगरों में पिछले 12 घंटों के दौरान 30 मिमी से 70 मिमी तक बारिश दर्ज की गई।
 
होसलीकर ने ट्वीट किया कि बादलों की गतिविधि से पता चलता है कि बुधवार को एक और दिन तेज बारिश होगी। मुंबई और उसके पड़ोसी इलाकों में मंगलवार को भी भारी बारिश हुई थी जिससे कई निचले इलाकों में पानी भर गया और रेल तथा सड़क यातायात बाधित हुआ। (भाषा) (फ़ाइल चित्र)
 
ये भी पढ़ें
राम पर सियासत :ट्वीट करने वाले कैकई और मंथरा के चलते भगवान राम को झेलना पड़ा वनवास