मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Heavy rain in Karnataka
Written By
Last Modified: बेंगलुरु , बुधवार, 30 मई 2018 (14:18 IST)

कर्नाटक में मेकुन से आफत की बारिश, 9 घंटे तक मूसलाधार, प्री-मानसून में बाढ़ जैसे हालात

Karnataka
बेंगलुरु। कर्नाटक के मेंगलोर और उडुपी में मंगलवार को करीब नौ घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई। भारी बारिश की वजह से दोनों जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए। मौसम विभाग के अनुसार प्री-मानसून गतिविधियों की वजह से भारी बारिश हो रही है। 
 
इलाके में एक दिन में करीब 34 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। एनडीआरएफ की टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। इन इलाकों में बुधवार को भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
 
बताया जा रहा है कि राज्य में मेकुन तूफान की वजह से भारी बारिश हो रही है। नेशनल डिजाजस्टर मैनेंजमेंट अथॉरिटी ने पूरे राज्य में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है और अधिकांश बाजार बंद है।
 
नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में बारिश से प्रभावित होने वाले सभी लोगों की सुरक्षा और बेहतरी की कामना करता हूं। अधिकारियों से बात की है और उनसे प्रभावित इलाकों में हर मुमकिन मदद पहुंचाने को कहा है।
 
ये भी पढ़ें
इंडोनेशिया में मोदी का भव्य स्वागत, 15 समझौतों पर हस्ताक्षर