शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. bypoll election result on Hamirpur, Bhadraghat, Pala and Dantewada
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 27 सितम्बर 2019 (15:44 IST)

bypoll election result : हमीरपुर में भाजपा के युवराज जीते, दंतेवाड़ा में कांग्रेस आगे

bypoll election result : हमीरपुर में भाजपा के युवराज जीते, दंतेवाड़ा में कांग्रेस आगे - bypoll election result on Hamirpur, Bhadraghat, Pala and Dantewada
नई दिल्ली। 4 राज्यों की 4 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना शुक्रवार सुबह 8 बजे शुरू हुई। यूपी की हमीरपुर सीट भाजपा के युवराज सिंह ने जीत ली जबकि केरल के पाला सीट पर एलडीएफ ने जीत दर्ज की। त्रिपुरा की भद्रघाट सीट पर भाजपा आगे है जबकि दंतेवाड़ा में कांग्रेस उम्मीदवार देवती वर्मा जीत के करीब है।

सत्तारूढ़ माकपा नीत एलडीएफ केरल के पाला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव में विजयी रहा है। इससे पहले इस सीट पर कांग्रेस नीत विपक्षी यूडीएफ के उम्मीदवार का कब्जा था। एलडीएफ उम्मीदवार मणि सी कप्पेन ने यूडीएफ के जोस टॉम पुलिक्कुनेल को कड़े मुकाबले में हरा दिया। 
 
हमीरपुर में भाजपा नेता युवराज सिंह ने सपा प्रत्याशी मनोज प्रजापति को 17771 मतों से हरा दिया। युवराज को 74168 और मनोज प्रजापति को 56397 वोट मिले। यहां से 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे।