गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Half an hour of rain wreaked havoc in Uttarakhand
Last Updated : सोमवार, 2 अगस्त 2021 (23:10 IST)

Video : उत्तराखंड में आधे घंटे की बारिश ने ढाया कहर, नदी में बही 2 कारें

Video : उत्तराखंड में आधे घंटे की बारिश ने ढाया कहर, नदी में बही 2 कारें - Half an hour of rain wreaked havoc in Uttarakhand
उत्तराखंड में सोमवार को बारिश के चलते सूखी नदी में भी उफान आ गया है। मौसम विभाग ने आगामी 5 अगस्त तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हरिद्वार में मात्र आधे घंटे की बारिश में सूखी नदी ने विकराल रूप ले लिया। नदी का रपटा अपने साथ  2 कार बहाकर ले गया। बहती हुई कारों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

हरिद्वार में सूखी नदी के पास श्मशान घाट है। आज श्‍मशान घाट पर अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोगों ने अपनी कार सूखी नदी के पास खड़ी कर दी। आमतौर पर लोग यहीं अपनी कार पार्क करते हैं। इसी बीच तेज बारिश होने लगी, मात्र आधे घंटे की बारिश में सूखी नदी पानी से लबालब हो गई। नदी का जलस्तर बढ़ते ही सूखी नदी ने रौद्र रूप धारण करते हुए अपने साथ पानी में दो कारों को बहा दिया।

डिप्टी एसपी अभय सिंह ने बताया कि दोनों कार के मालिक अस्थि विसर्जन के लिए श्‍मशान घाट पर आए थे और उन्होंने वहीं पास में कार पार्क कर दी। इसी बीच तीव्र बारिश हो गई और आधे घंटे की बारिश में कार बह गई। अब जैसे ही नदी का जलस्तर कम होगा, वैसे ही दोनों बही कारों को बाहर निकाल लिया जाएगा।
उत्तराखंड में सोमवार को कुमाऊं क्षेत्र के जिलों समेत चमोली, रुद्रप्रयाग व पौड़ी जिलों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार और वर्षा के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं उत्तराखंड राज्य में 5 अगस्त तक के लिए भारी वर्षा का अनुमान होने के चलते संपूर्ण राज्य को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है।

मौसम विभाग के अनुसार 3 अगस्त को कुमाऊं के जिलों के साथ ही चमोली, देहरादून, रुद्रप्रयाग व पौड़ी जिलों में भारी बारिश की संभावना है, वहीं 4 व 5 अगस्त को राज्य के सभी जिलों में अत्यधिक बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
ये भी पढ़ें
Shiv Sena कार्यकर्ताओं ने मुंबई में तोड़ा 'अडानी हवाईअड्डा' लिखा साइनबोर्ड