सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Grandson attacks grandfather over missing pet cat
Last Updated :त्रिशूर (केरल) , रविवार, 2 जून 2024 (16:23 IST)

पोते ने दादा पर किया हमला, पालतू बिल्ली के लापता होने से था खफा

पोते ने दादा पर किया हमला, पालतू बिल्ली के लापता होने से था खफा - Grandson attacks grandfather over missing pet cat
Grandson attacks grandfather over missing pet cat : त्रिशूर के इडक्कुलम में एक पालतू बिल्ली के लापता होने को लेकर हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति ने अपने 79 वर्षीय दादा पर हमला कर दिया। आरोपी ने खुद घायल दादा को अस्पताल पहुंचाया, जहां से पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। दादा का सरकारी मेडिकल कॉलेज में उपचार हो रहा है।
पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हमले में बुजुर्ग व्यक्ति के सिर, हाथ और पैर में चोटें आईं हैं और अब उनका सरकारी मेडिकल कॉलेज में उपचार हो रहा है। पुलिस के अनुसार, घटना शनिवार रात की है और केशवन की हालत फिलहाल स्थिर है। दादा के बयान के अनुसार, उनके और उनके पोते श्रीकुमार के बीच उनकी पालतू बिल्ली के लापता होने को लेकर बहस हुई थी।
गुस्से में आकर श्रीकुमार ने अपने दादा पर कथित तौर पर एक हथियार से हमला कर दिया। आरोपी ने खुद घायल दादा को अस्पताल पहुंचाया, जहां से पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि ऐसा संदेह है कि उसने शराब के नशे में अपने दादा पर हमला किया। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour