बिलासपुर में रेल हादसा, मालगाड़ी पटरी से उतरी
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में शनिवार को एक मालगाड़ी का इंजन और तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
बिलासपुर रेलवे जोन के सीपीआरओ पी सी त्रिपाठी ने बताया कि बिलासपुर रेल मंडल के पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन से बिलासपुर की तरफ आ रही एक मालगाड़ी का इंजन और उसके तीन डिब्बे सारबहरा स्टेशन पर पटरी से उतर गए।
इस घटना के कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ है। सुधार कार्य के लिए शहडोल से कार्य दल को रवाना कर दिया गया है।
त्रिपाठी ने बताया कि मालगाड़ी में लाइम स्टोन लदा था। सारबहरा रेलवे स्टेशन के लूप लाइन में दाखिल होते समय यह घटना हुई। घटना में किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं है। मालगाड़ी का लोको-पायलट और उसका असिस्टेंट सुरक्षित है।
सारबहरा रेलवे स्टेशन में सुधार कार्य के लिए रविवार, 24 सितंबर को कुछ लोकल गाड़ियों को रद्द किया गया है। (भाषा)