• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Goa board 10th class examinations have been canceled
Written By
Last Modified: रविवार, 23 मई 2021 (20:03 IST)

गोवा : 10वीं की परीक्षाएं रद्द, 12वीं की परीक्षा पर होगा 2 दिन में निर्णय

गोवा : 10वीं की परीक्षाएं रद्द, 12वीं की परीक्षा पर होगा 2 दिन में निर्णय - Goa board 10th class examinations have been canceled
पणजी। गोवा सरकार ने कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 महामारी के मद्देनजर राज्य बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं, जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को लेकर निर्णय अगले 2 दिन में किया जाएगा। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने रविवार को यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक समिति की सिफारिश पर यह फैसला लिया गया, जिसमें गोवा माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अलावा शिक्षा क्षेत्र के विशेषज्ञ भी शामिल थे।

उन्होंने कहा कि 10वीं कक्षा के अंक शैक्षणिक सत्र 2020-21 में हुई परीक्षाओं के आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर दिए जाएंगे। सावंत ने कहा, एक या दो विषयों में फेल रहने वाले छात्रों को एटीकेटी परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा।

विज्ञान और डिप्लोमा का चयन करने वाले छात्रों को एक दिवसीय परीक्षा में भाग लेना होगा, जिसका संचालन गोवा बोर्ड द्वारा किया जाएगा। ऐसे छात्रों को एक-दिवसीय परीक्षा के बारे में 15 दिन पहले ही सूचना दी जाएगी।उन्होंने कहा कि 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को लेकर मंगलवार या बुधवार को फैसला लिया जाएगा।(भाषा)
ये भी पढ़ें
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बाबा रामदेव को लिखा पत्र, एलोपैथी पर बयान वापस लेने को कहा