गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Girlfriend shot dead for refusing to marry
Written By
Last Modified: मंगलवार, 16 नवंबर 2021 (16:16 IST)

शादी से इनकार पर प्रेमिका की गोली मारकर हत्या

शादी से इनकार पर प्रेमिका की गोली मारकर हत्या - Girlfriend shot dead for refusing to marry
बरेली (उत्तर प्रदेश)। जिले के थाना फतेहगंज पूर्वी के एक गांव में घर से भागकर शादी से इनकार करने पर एक युवक ने 20 वर्षीय अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद युवक परिवार सहित फरार हो गया है।

बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि रजनीश ने गोली मारकर युवती की हत्या की है और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवती ने घर से भागकर शादी करने से इनकार कर दिया था, जिस कारण रजनीश ने उसकी हत्या कर दी।

एसएसपी ने बताया कि युवती के पिता ने आरोपी रजनीश के खिलाफ थाना फतेहगंज पूर्वी में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
Hero इलेक्ट्रिक ने Charzer के साथ मिलाया हाथ, देशभर में 3 साल में लगेंगे 1 लाख चार्जिंग स्टेशन