सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Ganga river
Written By
Last Modified: पटना , रविवार, 5 नवंबर 2017 (15:50 IST)

गंगा में नहाते समय डूबने से 9 लोगों की मौत

गंगा में नहाते समय डूबने से 9 लोगों की मौत - Ganga river
पटना। पटना और वैशाली जिले के बीच से गुजर रही गंगा नदी में नहाते समय 9 लोगों की डूबने से मौत हो गई जबकि 2-3 अन्य अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। फतुहा थाना प्रभारी नसीम अहमद ने बताया कि ​इस हादसे में मरने वाले 9 लोगों में 4 पुरुष और 5 महिलाएं शामिल हैं।
 
उन्होंने बताया कि सभी मृतक फतुहा के दरियापुर इलाके के निवासी थे और यह हादसा पडोसी वैशाली जिला के रोशनपुर पुलिस चौकी इलाके में हुआ। अहमद ने बताया कि गंगा नदी में जमी गाद से बने एक टीले के समीप पिकनिक मनाने ये लोग नहाने के लिए नदी में उतरे। इनमें से किसी एक के डूबने पर उन्हें बचाने के क्रम में बाकी अन्य भी डूब गए।
 
उन्होंने बताया कि सभी 9 शव बरामद कर लिए गए हैं और अन्य लापता लोगों की तलाश जारी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
फेसबुक ने किया यह बड़ा खुलासा