रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. fire in army depo in Bathinda
Written By
Last Modified: चंड़ीगढ़ , गुरुवार, 7 सितम्बर 2017 (10:27 IST)

बठिंडा में सेना के आयुध डिपो में लगी आग

Bathinda
चंड़ीगढ़। पंजाब के बठिंडा जिले में गुरुवार सुबह सेना के एक आयुध डिपो में आग लग गई। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
 
बठिंडा के उपायुक्त दिपरावा लाकरा ने बताया कि आज सुबह करीब 5:10 बजे यहां सेना के आयुध डिपो में आग लग गई, जिसे करीब 6:30 बजे तक नियंत्रित कर लिया गया।
 
उन्होंने बताया कि इस घटना के किसी की मारे जाने की कोई खबर नहीं है। उन्होंने कहा कि आग लगने से होने वाले नुकसान का आकलन सेना द्वारा किया जाएगा। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
1993 मुंबई बम धमाके : अबू सलेम के खिलाफ सजा का ऐलान आज