सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. five dead in Rajasthan fire
Written By
Last Modified: जयपुर , शनिवार, 13 जनवरी 2018 (10:28 IST)

आग से परिवार के पांच लोगों की मौत

आग से परिवार के पांच लोगों की मौत - five dead in Rajasthan fire
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के विद्यानगर में रसोई गैस सिलेंडर फटने से 5 लोगों की मौत हो गई।
 
पुलिस सूत्रों के अनुसार विद्यानगर क्षेत्र के सेक्टर 9 में देर रात संजीव गर्ग के मकान में अचानक गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई। इस कारण परिवार के महेन्द्र गर्ग अपूरवा, सौम्या, अनिमेष अर्पिता की दम घुटने से मौत हो गई। संजीव गर्ग अपनी पत्नी के साथ बाहर गए हुए हैं। उन्हें घटना की सूचना दे दी गई है।
 
शवों को पोस्टमार्टम के लिए कावंटिया अस्पताल भेज दिया गया है। आग पर काबू पा लिया गया है। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, अब एड्रेस प्रूफ के रूप में काम नहीं करेगा पासपोर्ट