गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. first snow fall in jammu-kashmir photos
Written By सुरेश डुग्गर
Last Updated : शनिवार, 7 जनवरी 2017 (12:31 IST)

कश्मीर ने ओढ़ी बर्फ की चादर (देखें फोटो)

Jammu and Kashmir
कश्मीर घाटी में इन दिनों जबर्दस्त बर्फबारी हो रही है। पहाड़ों और सड़कों पर कई फुट बर्फ जमा हो गई। शुक्रवार तड़के भारी बर्फबारी के बाद सुरक्षा कारणों से यातायात रोक दिया गया है। इसके अलावा नियंत्रण रेखा और दूरदराज के क्षेत्रों की दस से ज्यादा सड़कें भी बंद कर दी गईं। काजीगुंड, गेटवे ऑफ कश्मीर, जवाहर सुरंग और सुल्तान नाला के पास भारी बर्फबारी होने के बाद इस राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया है। अधिक हिमपात होने के बाद सड़क पर ज्यादा फिसलन को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। इसके साथ ही बर्फबारी से मौसम खुशनुमा हो गया है और श्रीनगर पहुंचे सैलानी बर्फबारी का खूब लुत्फ उठा रहे हैं।