महाराष्ट्र को मिला पहला नकदीरहित गांव
मुंबई। डिजिटल लेन-देन पर केन्द्र के जोर के बीच ठाणे जिले में धसई गांव महाराष्ट्र में पहला 'नकदीरहित गांव' बन गया है। राज्य के वित्त मंत्री सुधीर मुनगंतिवार ने जानकारी दी।
इस गांव में गुरुवार से सभी भुगतान कार्ड के जरिये किए जा रहे हैं। व्यापारी, सब्जी और फल विक्रेता एवं अन्य वस्तु एवं सेवा प्रदाता धसई गांव में नकदीरहित लेनदेन के लिए स्वाइप मशीनों का उपयोग कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 500 और 1,000 रुपए के नोटों पर रोक लगाकर भ्रष्टाचार और आतंकी वित्त पोषण रोकने के लिए एक क्रांतिकारी कदम उठाया है। उन्होंने हमें एक सपना दिखाया है और उस दिशा में कदम उठाए हैं।
इस दिशा में धसई इस राज्य में पहले नकदीरहित गांव के तौर पर उभरा है। महाराष्ट्र भी जल्द ही एक नकदीरहित राज्य बनेगा। (भाषा)