किसान आंदोलन में किसानों का नया रूप, अस्पताल में बांटा मुफ्त दूध
होशंगाबाद। देश में कई जगह सड़कों पर दूध फेंककर विरोध जता रहे किसानों को होशंगाबाद के किसानों ने नया संदेश दिया है। दस दिन के गांव बंद किसान छुट्टी पर आंदोलन कर रहे राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के सदस्यों ने शनिवार को गांव से दूध इकट्ठा करके जिला अस्पताल में मरीजों को मुफ्त में बांट दिया।
पुलिस बल और चिकित्सकों की मौजूदगी में पहले किसान संघ के सदस्यों ने दूध को स्वयं पीकर दूध की शुद्धता का प्रमाण दिया। इसके बाद दूध का सैम्पल खाद्य औषधि विभाग को दिया।
किसानों ने हड़ताल के दौरान बाजार में दूध-सब्जी का वितरण बंद कर दिया है, इसलिए रोजाना सैकड़ों लीटर दूध किसानों के पास बच रहा है। इस दूध को जरूरतमंदों तक पहुचने के लिए किसानों ने यह पहल की है, जिसकी चर्चा पूरे होशंगाबाद में हो रही है।