सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Explosion like sounds heard in Kerala
Last Modified: मलप्पुरम (केरल) , बुधवार, 30 अक्टूबर 2024 (18:55 IST)

केरल में सुनाई दीं विस्फोट जैसी आवाजें, 300 लोगों को सुरक्षित स्‍थान पर पहुंचाया

केरल में सुनाई दीं विस्फोट जैसी आवाजें, 300 लोगों को सुरक्षित स्‍थान पर पहुंचाया - Explosion like sounds heard in Kerala
Kerala News : केरल में मलप्पुरम जिले के अन्नाकल्लु इलाके में झटकों के साथ 'विस्फोट-जैसी' आवाजें सुनने के बाद 300 लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। पुलिस ने बुधवार को बताया कि ऐसी जानकारी है कि झटकों के साथ पहली आवाज रात 9.15 बजे सुनी गई और उसके बाद रात 10.15 बजे तथा 10 बजकर 45 मिनट पर आवाज सुनी गई।
 
पुलिस ने बताया कि आवाज 2 किलोमीटर के दायरे में सुनी गई जिससे स्थानीय निवासियों के बीच दहशत फैल गई। पुलिस ने बताया कि 85 परिवारों के 287 लोगों को मंगलवार देर रात एक विद्यालय की इमारत में ले जाया गया। स्थानीय निवासियों ने कहा कि उन्होंने अपने यहां ग्रेनाइट की खदानों से बार-बार सुनी जाने वाली तेज आवाजों के साथ-साथ लगातार झटके भी महसूस किए।
इलाके में कुछ मकानों में दरारें भी देखी गई हैं। एक महिला ने कहा कि हमें अपने घर लौटने में डर लग रहा है। हमने लगातार विस्फोट जैसी आवाजें सुनीं। हम बार-बार आवाजें सुनने के बाद अचानक अपने घरों से बाहर भागने लगे। एक बुजुर्ग व्यक्ति ने कहा कि पिछले 10 दिनों से इलाके में ऐसी ही आवाजें सुनाई दे रही हैं।
 
पंचायत सदस्य ओमाना ने बताया कि उन्हें कुछ निवासियों ने फोन कर इस बारे में बताया था। मेरे अलावा गांव के अधिकारी और पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और इलाके की जांच की। फिर हमें 2 मकानों में दरारें मिलीं। जब हमने फिर से तेज आवाज सुनी तो मैं इन लोगों को शिविर (विद्यालय) ले गई।
उन्होंने बताया कि रात को गांव में ही रुके कुछ युवाओं ने कहा कि उन्होंने बुधवार को तड़के फिर से ऐसी ही आवाजें सुनीं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस, राजस्व अधिकारी तथा स्थानीय प्रतिनिधि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे और परिवारों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की व्यवस्था की। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह अपने घरों की ओर लौटना शुरू कर दिया।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
लॉरेंस बिश्नोई को क्यों मारना चाहता है कौशल चौधरी और कौनसी गैंग से है संबंध?