शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Ex Pak soldier arrested on LOC
Written By
Last Modified: जम्मू , मंगलवार, 13 दिसंबर 2016 (14:44 IST)

बीएसएफ ने एलओसी पर पूर्व पाक सैनिक को पकड़ा

Ex Pak soldier
जम्मू। जम्मू में सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) ने पाकिस्तानी सेना के एक सेवानिवृत सैनिक को गिरफ्तार किया है।
 
बीएसएफ अधिकारी ने कहा, 'बीएसएफ के चौकस जवानों ने रामगढ़ सेक्टर में बाड़ के आगे अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सोमवार को देर शाम पाकिस्तान की ओर से संदिग्ध गतिविधि देखी। इसके बाद उन्होंने कुछ राउंड की गोलीबारी की।'
 
उन्होंने बताया कि कोहरे और झाड़ियों के कारण आगे कुछ नहीं देखा जा सका। बाद में नाका पर सर्तक जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा में भारत की ओर लगी बाड़ पर एक व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधि देखी। बीएसएफ ने उसे आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर कर दिया और उसे गिरफ्तार कर लिया।
 
पूर्व पाकिस्तानी सैनिक की पहचान पाकिस्तान के पंजाब के सियालकोट जिले में गांदेयल गांव निवासी फिरोजदीन के बेटे मोहम्मद बक्श के रूप में हुई है। बीएसएफ अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया कि वह पाकिस्तानी सेना से सेवानिवृत हो चुका है। मामले की जांच की जा रही है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
शुक्र है! तबाह होने से बच गए इसरो के राकेट लांच पैड..