सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Dr Janak Palta Awarded
Written By

डॉ. जनक मगिलिगन पलटा को मध्यप्रदेश गौरव सम्मान

janak palta
प्रतिवर्ष 1 नवंबर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य शासन द्वारा प्रदेश की ऐसी शख्‍सियतों को गौरव पुरस्कार दिया जाता है, जिन्होंने अपनी विशिष्ट उपलब्धियों से राज्य को गौरवान्वित किया हो। 
 
इस वर्ष भी 1 नवंबर 2017 को भोपाल के लाल परेड मैदान पर शाम 7 बजे से सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है जिसमें सनावदिया स्थित जिम्मी मगिलिगन सेंटर फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट की निदेशिका डॉ. जनक मगिलिगन पलटा को शॉल और श्रीफल प्रदान कर मध्ययप्रदेश गौरव पुरस्कार से नवाजा किया जाएगा।


 
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में डॉ. जनक पलटा को यह सम्मान देने का निर्णय लिया गया। डॉ. जनक पलटा को यह सम्मान सोलर ऊर्जा और जैविक ऊर्जा के क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहकर प्रदेश और देश को विश्व में गौरवान्वित करने के लिए दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी का एंग्री यंगमैन लुक, देखिए कैसे कलाईदांव से विरोधी को पटका...