गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. delhi rain
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 सितम्बर 2021 (10:00 IST)

दिल्ली में क्यों होता है जलभराव, CM केजरीवाल ने बताया कारण

दिल्ली में क्यों होता है जलभराव, CM केजरीवाल ने बताया कारण - delhi rain
नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना बनी हुई है। कई इलाकों में झमाझम बारिश के कारण आम जन-जीवन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 
 
भारी बारिश के कारण जहां इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। पिछले दिनों बारिश से दिल्ली की सड़कें तालाब जैसी नजर आई थीं। जलजमाव के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पुरानी सरकारों को जिम्मेदार बताया है। 
केजरीवाल ने कहा कि पुराने ड्रेनेज सिस्टम के कारण दिल्ली में जलजमाव हुआ। दिल्ली के कई इलाकों में शनिवार को रिकॉर्ड स्तर की बारिश हुई जिस वजह से जगह जगह जलभराव हुआ। दिल्ली हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन प्रभावित हुआ, अहम सड़कों पर यातायात बाधित हुआ और पानी में डूबे अंडरपासों में गाडिय़ां फंस गई थीं।
ये भी पढ़ें
नितिन पटेल का दर्द आया सामने, बोले- मुझे जनता के दिलों से कोई नहीं निकाल सकता