शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Delhi free ration scheme to be extended for six months till May 31: Kejriwal
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 दिसंबर 2021 (19:49 IST)

दिल्ली सरकार मई 2022 तक मुफ्त देगी राशन, केजरीवाल ने किया ऐलान

दिल्ली सरकार मई 2022 तक मुफ्त देगी राशन, केजरीवाल ने किया ऐलान - Delhi free ration scheme to be extended for six months till May 31: Kejriwal
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि दिल्ली सरकार ने शहर में मुफ्त राशन वितरण छह महीने के लिए 31 मई, 2022 तक बढ़ाने का फैसला किया है। यह फैसला सोमवार को मंत्रिमंडल की बैठक में किया गया।
 
केजरीवाल ने डिजिटल संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमने कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद से मुफ्त राशन बांटना शुरू कर दिया है। इस योजना की समयावधि समाप्त हो गई है, इसलिए इसे छह महीने के लिए बढ़ाया जा रहा है। कैबिनेट ने आज फैसला किया कि मुफ्त राशन वितरण अगले साल 31 मई तक जारी रहेगा। 
यह योजना 30 नवंबर को समाप्त हो गई। दिल्ली सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लाभार्थियों को मुफ्त राशन वितरित करती है। 
दिल्ली में 2,000 से अधिक उचित मूल्य की दुकानें, 17.77 लाख राशन कार्ड धारक और लगभग 72.78 लाख लाभार्थी हैं।
 
बाद में सरकार ने बयान जारी कर कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत जरूरतमंद लोगों को पांच किलोग्राम अनाज निशुल्क दिया जाएगा जिनमें प्रवासी मजदूर, असंगठित क्षेत्र के श्रमिक, निर्माण कार्य करने वाले मजदूर, घरेलू सहायक और ऐसे लोग शामिल हैं, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। सरकार चार किलोग्राम गेहूं और एक किलोग्राम चावल प्रति व्यक्ति प्रति महीना उपलब्ध कराएगी।
ये भी पढ़ें
Gujarat के 8 शहरों में 31 दिसंबर तक बढ़ाया गया नाइट कर्फ्यू, इस कारण से जारी रहेगा प्रतिबंध