गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Delhi Fire Service To Include 2 Automatic Robots To Douse Fire
Written By
Last Updated : शनिवार, 2 अप्रैल 2022 (17:43 IST)

दिल्ली में अब रोबोट बुझाएगा आग, फायर सर्विस में हुआ शामिल; जानिए 7 करोड़ के इस 'फायरफाइटर' की खूबियां

दिल्ली में अब रोबोट बुझाएगा आग, फायर सर्विस में हुआ शामिल; जानिए 7 करोड़ के इस 'फायरफाइटर' की खूबियां - Delhi Fire Service To Include 2 Automatic Robots To Douse Fire
दिल्ली पुलिस दमकल विभाग के बेड़े में फायर फाइटिंग रोबोट शामिल हुआ है। रिमोट कंट्रोल फायर फाइटिंग रोबोट के आने से अब अग्निशामकों को आग में जलकर अपनी जान नहीं गंवानी पड़ेगी। यह रोबोट दमकलकर्मियों के लिए एक बड़ी राहत साबित होने वाला है।

इस वर्ष भी मौसम विभाग ने भीषण गर्मी की भविष्यवाणी की है। इस दौरान भीषण गर्मी से कई जगहों पर भीषण आग लग गई है। फिलहाल दमकल विभाग के बेड़े में 2 रोबोट शामिल किए गए हैं। इनकी कीमत 7 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इसे दिल्ली दमकल सेवा के बेड़े में शामिल किया गया है।

गृह मंत्रालय की पहल पर यूरोप से दिल्ली दमकल विभाग के बेड़े में दो विशेष रोबोट शामिल किए गए हैं। दरअसल ये फाइटिंग रोबोट एक यह विशेष मशीन, जिसे रिमोट कंट्रोल के जरिए संचालित किया जाएगा। यह एक साथ लगभग 100 मीटर के क्षेत्र को कवर कर सकता है और इससे तुरंत आग पर काबू पाया जा सकता है।

बड़ी बात यह कि अग्निशामकों को अपनी जान जोखिम में डालने की आवश्यकता नहीं होगी। इस रोबोट से 5 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आग में पानी डाला जाएगा और कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पा लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें
‘श्रीलंका’ में ऐसे भभकी ‘बर्बादी की आग’, जानिए 5 बड़े कारण