• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Dadri scandal, goat meat, beef, Akhlaq
Written By
Last Modified: मंगलवार, 29 दिसंबर 2015 (10:42 IST)

दादरी कांड : अखलाख के फ्रिज में बकरे का मांस था, बीफ नहीं

Akhlaq
लखनऊ। उत्तर प्रदेश ग्रेटर नोएडा से सटे दादरी के गांव बिसहड़ा में हुई अखलाक की हत्या और उसके बेटे को पीट कर घायल करने के मामले में नया मोड़ आ गया है। दरअसल, जिस घर में गोमांस की बात कह कर अखलाक को पीट-पीटकर मार डाला गया था, वहां फ्रिज में रखा मांस गोमांस नहीं बल्कि बकरे का मांस था।
इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद अखिलेश सरकार ने कहा है कि वह दादरी के गांव में बवाल भड़काने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
 
उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने बताया कि पशुचिकित्सा अधिकारी की रिपोर्ट ने यह बात पूरी तरह से साबित कर दी है कि मोहम्मद अखलाक (जिसकी हत्या की गई थी) के घर में मिला मांस गोमांस नहीं था बल्कि बकरे का मांस था।
 
शिवपाल ने कहा, 'हम शुरू से कह रहे हैं कि यह पूरा मामला भाजपा के नेतृत्व में सांप्रदायिक लोगों का किया धरा है। हम भविष्य में भी इनसे सख्ती से निपटेंगे।
 
इससे पहले नोएडा के उप मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी ने यूपी सरकार को सौंपी अपनी रिपोर्ट में कहा कि अखलाक के घर से गोमांस नहीं मिला है।
 
अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है, 'मेरी पूरी अच्छी जानकारी में और पर्याप्त परीक्षणों के बाद पहली नजर में यही लगता है कि मांस बकरे का है।' उन्होंने कहा कि और अधिक जानकारी फारेंसिक परीक्षण से ली जा सकती है।