सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Cyrus Poonawala heart attack
Written By
Last Modified: पुणे , शनिवार, 18 नवंबर 2023 (00:14 IST)

साइरस पूनावाला को दिल का दौरा, एंजियोप्लास्टी के बाद हालत स्थिर

साइरस पूनावाला को दिल का दौरा, एंजियोप्लास्टी के बाद हालत स्थिर - Cyrus Poonawala heart attack
Cyrus Poonawala heart attack : महाराष्ट्र के पुणे शहर में टीका निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ. साइरस पूनावाला को दिल का दौरा पड़ा और यहां एक अस्पताल में उनकी ‘एंजियोप्लास्टी’की गई।
 
चिकित्सकों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पूनावाला (82) को बृहस्पतिवार को दिल का दौरा पड़ा। रूबी हॉल क्लिनिक के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. परवेज ग्रांट ने कहा, साइरस पूनावाला को दिल का दौरा पड़ा था और अब वह तेजी से ठीक हो रहे हैं।
 
अस्पताल ने एक बयान में कहा, पूनावाला की डॉ. परवेज ग्रांट, डॉ. मैकले और डॉ. अभिजीत खारडेकर की निगरानी में एंजियोप्लास्टी की गई। वह तेजी से ठीक हो रहे हैं और उनका स्वास्थ्य अब अच्छा है। (भाषा) फोटो सौजन्‍य : सोशल मीडिया Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
पंजाब : भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित गांवों से 2 ड्रोन, 1 किलोग्राम हेरोइन बरामद