गोवा के समुद्री बीच पर दिखा मगरमच्छ
गोवा। पर्यटकों में बेहद लोकप्रिय गोवा के एक समुद्र बीच पर उस समय सनसनी फैल गई, जब वहां समुद्री लहरों का मजा ले रहे कुछ लोगों को किनारे पर एक मगरमच्छ दिखाई दिया।
एक शख्स ने गोवा के मोरजिम बीच पर मगरमच्छ को देखते ही इसका फोटो अपने कैमरे में कैद कर लिया और देखते ही देखते यह फोटो सोशल मीडिया पर वाइरल हो गई। इस तस्वीर में मगरमच्छ बीच पर टहलता हुआ दिख रहा है, जिसके पीछे कई कुत्ते दिख रहे हैं और आसमान में कुछ पक्षी भी उड़ते हुए दिख रहे हैं।
गोवा घूमने आए पर्यटकों के बीच यह खबर आग की तरह फैल गई जिसके बाद लोग बीच पर जाने से बच रहे हैं।
गोवा वन विभाग ने मगरमच्छ की इन तस्वीरों की पुष्टि की है। हालांकि विभाग यह भी मानना है कि मगरमच्छ समंदर से नहीं बल्कि पास की चौपरा नदीं से आया होगा।
चित्र सौजन्य : सोशल मीडिया