गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Court extends judicial custody of accused Aftab Amin Poonawala for 4 days in Shraddha Walkar murder case
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 6 जनवरी 2023 (17:59 IST)

श्रद्धा वालकर हत्याकांड : अदालत ने आरोपी आफताब की न्यायिक हिरासत 4 दिन के लिए बढ़ाई

श्रद्धा वालकर हत्याकांड : अदालत ने आरोपी आफताब की न्यायिक हिरासत 4 दिन के लिए बढ़ाई - Court extends judicial custody of accused Aftab Amin Poonawala for 4 days in Shraddha Walkar murder case
नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने अपनी 'लिव-इन पार्टनर' श्रद्धा वालकर की हत्या करने और उसके शव के टुकड़े करने के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की न्यायिक हिरासत की अवधि शुक्रवार को 4 दिन के लिए बढ़ा दी।इससे पहले, एक अदालत ने 23 दिसंबर को पूनावाला को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था।

पूनावाला को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत में पेश किया गया। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अविरल शुक्ला ने कहा, मैं पूनावाला की न्यायिक हिरासत चार दिन के लिए बढ़ा रहा हूं। आरोपी को 10 जनवरी को व्यक्तिगत रूप से मेरे सामने पेश किया जाए। इससे पहले, एक अदालत ने 23 दिसंबर को पूनावाला को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था।

क्या है पूरा मामला : गत 12 नवंबर 2022 को दिल्ली पुलिस ने साउथ दिल्‍ली के महरौली इलाके में श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोप में आफताब अमीन पूनावाला को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि आफताब ने श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या की तथा उसके शव के करीब 35 टुकड़े किए। इसके बाद कई दिन तक टुकड़ों को घर के फ्रिज में रखा।

आफताब ने श्रद्धा की हत्‍या 18 मई 2022 की शाम को की थी। आफताब ने सिर्फ श्रद्धा के टुकड़े ही नहीं किए बल्कि बड़ी बेरहमी से उसके शरीर के टुकड़ों को बाहर ले जाकर रात के समय फेंका जाता था। श्रद्धा और आफताब का रिश्ता साल 2019 में शुरू हुआ था।

जब 1 सप्ताह तक श्रद्धा से उसके परिवार की कोई बातचीत नहीं हुई तब उसके पिता विकास वालकर परेशान हो गए और श्रद्धा की तलाश में वे दिल्ली चले आए। श्रद्धा के पिता उसके फ्लैट में भी गए, लेकिन फ्लैट में ताला होने की वजह से उन्‍होंने महरौली के पुलिस थाने में अपनी बेटी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई।

बाद में पुलिस ने जब अपनी जांच-पड़ताल शुरू की तो उन्हें श्रद्धा के हत्याकांड की खबर मिली। आरोप है कि श्रद्धा आफताब से शादी करना चाहती थी, लेकिन आफताब ऐसा नहीं चाहता था। इसीलिए उसने गुस्से में आकर श्रद्धा को मार दिया और उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए।
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
Mercedes-Benz : मर्सिडीज-बेंज 2023 में भारत में लांच करेगी 10 नई कार, जानिए क्‍या होगी कीमत...