1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. CM Nitish Kumar broke his silence on Bima Bharti
Written By
पुनः संशोधित: गुरुवार, 18 अगस्त 2022 (12:53 IST)

बीमा भारती पर नीतीश ने तोड़ी चुप्पी, कहा- कहीं जाने का मन है तो चली जाएं...

नई दिल्ली। बिहार में खाद्य मंत्री बनाई गईं लेसी सिंह को हटाने की जिद पर अड़ीं बीमा भारती को लेकर आखिरकार मुख्‍यमंत्री ‍नीतीश कुामर ने चुप्पी तोड़ दी है। नीतीश ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि लेसी को नहीं हटाएंगे। 
 
मुख्‍यमंत्री नीतीश ने कहा कि बीमा भारती ने गलत बात की है। उन्होंने कहा कि यदि उनका मन कहीं और जाने का है तो वे जा सकती हैं। जेडीयू ने बीमा भारती का बहुत साथ दिया है। हालांकि पहले से प्रेम से समझाएंगे कि यह बात मत करो। नीतीश ने कहा कि लेसी सिंह पर लगाए गए सभी आरोप गलत हैं। उन्हें मंत्रिमंडल से नहीं हटाया जाएगा। 
 
भारती ने दी थी इस्तीफे की धमकी : जेडीयू विधायक बीमा भारतीय ने बुधवार को लेसी सिंह को मंत्रिमंडल में शामिल करने के कदम की आलोचना करते हुए कहा कि उन पर कई हत्याओं के आरोप हैं। मुझे उन सभी लोगों के नाम पता हैं, जिनकी हत्या कर दी गई है। वह गवाहों को धमकाती हैं ताकि सजा संभव न हो। अगर वह मंत्री पद से नहीं हटाई जाती हैं तो मैं इस्तीफा दे दूंगी।
ये भी पढ़ें
मप्र में ARTO निकला काली कमाई का कुबेर, आलीशान घर में पिक्चर थिएटर देख अधिकारियों के उड़े होश