गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Bridge fell
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 28 दिसंबर 2018 (11:40 IST)

देहरादून में लोहे का पुल गिरा, 2 की मौत

देहरादून में लोहे का पुल गिरा, 2 की मौत - Bridge fell
देहरादून। यहां के कैंट क्षेत्र में शुक्रवार तड़के लोहे का एक पुल ढह जाने से उस पर होकर गुजर रहा एक डंपर (छोटा ट्रक) और एक मोटरसाइकल दुर्घटनाग्रस्त हो गए जिसमें दो व्यक्तियों की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बीरपुर क्षेत्र में तमसा नदी पर स्थित ब्रिटिश कालीन लोहे का पुल ढह जाने से उस पर होकर गुजर रहा एक डंपर और एक मोटरसाइकल भी नीचे आ गिरे। सुबह करीब पांच बजे हुए इस हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गई।

दुर्घटना में दो अन्य व्यक्ति घायल भी हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि 100 साल से भी ज्यादा पुराना यह पुल जर्जर हो गया था और इसकी जगह पर नया पुल बनाया जाना प्रस्तावित था, लेकिन इससे पहले ही यह दुर्घटना हो गई।
सांकेतिक फोटो
ये भी पढ़ें
अमेरिका में तूफान से सैकड़ों उड़ानें रद्द, छुट्टियां मना रहे लोग परेशान