मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Boiler burst in Bihar's Muzaffarnagar
Written By
Last Modified: रविवार, 26 दिसंबर 2021 (13:39 IST)

बड़ा हादसा, मुजफ्फरनगर में बायलर फटा, 8 मजदूरों की मौत, कई घायल

बड़ा हादसा, मुजफ्फरनगर में बायलर फटा, 8 मजदूरों की मौत, कई घायल - Boiler burst in Bihar's Muzaffarnagar
बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां बेला औद्योगिक क्षेत्र में रविवार को एक फैक्टरी में बायलर फट गया। जिससे 8 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं।

खबरों के अनुसार, यहां के बेला इंडस्ट्रियल एरिया में सुबह बायलर फट गया। अभी तक 8 मजदूरों के क्षत-विक्षत शव निकाले जा चुके हैं, जबकि आधा दर्जन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राहत एवं बचाव का कार्य जारी है। डीएम, एसएसपी समेत तमाम पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। फैक्टरी एरिया को सील कर दिया गया है। फैक्टरी में नूडल्स, स्नैक्स जैसे कई उत्पाद बनाए जाते थे।

घटना के वक्त फैक्ट्री के अंदर कितने लोग काम कर रहे थे, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है। हादसे में मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।
File Photo
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, ब्रिटेन के बाद फ्रांस में कोरोना का कहर, 1 दिन में रिकॉर्ड 104611 नए मामले