मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Bloody conflict in property dispute in Bulandshahr
Last Updated : सोमवार, 7 जून 2021 (20:30 IST)

बुलंदशहर : प्रॉपर्टी विवाद के चलते खूनी संघर्ष, आधा दर्जन घायल

property dispute
बुलंदशहर। प्रॉपर्टी के विवाद में 2 पक्षों के बीच आज जमकर लाठियां चलीं। इस खूनी संघर्ष का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो रहे हैं। वीडियो में 2 पक्षों के लोग आपस में लड़ते-झगड़ते दिखाई दे रहे हैं, कुछ युवकों के हाथ में लाठी-डंडे हैं, वह एक-दूसरे को लहूलुहान करने में लगे हुए हैं। वीडियो में पुलिस भी मौजूद दिखाई दे रही है, जो मारपीट करने वालों को रोकने का जतन कर रही है।

मामला बुलंदशहर जिले के खुर्जा मुंडाखेड़ा चौराहे के निकट का है, जहां बाजार में दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर आपसी विवाद हो गया। दोनों पक्षों में नौबत मारपीट और लाठियां चलाने तक आ गई। इतना ही नही संघर्ष करने वाले एक-दूसरे की जान के प्यासे भी बन गए और हवाई फायरिंग कर दी।

गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी। झगड़े में मोहल्ला सराय अल्लो निवासी आसिफ़, दानिश, अकरम और आरिफ समेत कई लोग घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के कई लोगों को हिरासत में ले लिया। सुरक्षा की दृष्टि से घटनास्थल पर पुलिस तैनात कर दी गई है।