मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. BJP worker murdered in UP, police engaged in investigation of the case
Written By
Last Modified: रविवार, 20 फ़रवरी 2022 (19:38 IST)

यूपी में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

यूपी में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस - BJP worker murdered in UP, police engaged in investigation of the case
उत्तर प्रदेश के हाथरस में मतदान के दौरान एक बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर देने से हड़कंप मच गया। खबरों के अनुसार, अपराधियों ने मतदान केंद्र के पास हत्या की वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल हत्या का कारण सामने नहीं आ पाया है।

खबरों के अनुसार, सिकंदर राव विधानसभा क्षेत्र के गौसगंज मोहल्ला में भाजपा के मृत कार्यकर्ता की पहचान 25 साल के कृष्णा यादव के रूप में हुई है। मामले की जानकारी के बाद पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है।

हत्या की ये वारदात मतदान केंद्र के आसपास ही हुई, जहां उसका शव पाया गया, हालांकि हत्या की वजहों का खुलासा नहीं हो सका है। इस वारदात की जानकारी मिलने के बाद से बीजेपी कार्यकर्ता के घर में कोहराम मच गया है।

मृतक कृष्णा यादव की बहन पूजा यादव ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि उनके भाई के सिर में गोली मारी गई है। हालांकि किसने उन्हें गोली मारी, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।