शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. scooter bought with coins
Written By
Last Updated : शनिवार, 19 फ़रवरी 2022 (17:39 IST)

बोरी भर सिक्कों से खरीदा स्कूटर, वायरल वीडियो ने जीता लोगों का दिल

coins
असम में पेशे से दुकानदार एक शख्स की अपने बचत के पैसों यानी सिक्‍कों से स्कूटर खरीदने की दिलचस्प कहानी इस समय सोशल मीडिया पर छाई हुई है। दरअसल, वह शख्स बोरी भर सिक्के लेकर स्कूटर खरीदने शोरूम पहुंचा तो वहां मौजूद लोग हैरान रह गए...

खबरों के अनुसार, असम में एक शख़्स को अपने सपनों का स्कूटर ख़रीदना था। पेशे से दुकानदार इस शख़्स ने महीनों तक गुल्लक में सिक्के जमा किए और बोरी भर बचत के सिक्कों से अपने सपनों की स्कूटर ख़रीदने पहुंच गया।

शख्‍स की इस कहानी का वीडियो शेयर हो जाने से वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो न सिर्फ लोगों का दिल जीत रहा है, बल्कि बचत करने की प्रेरणा भी दे रहा है। इस शख़्स को अपने सपनों का स्कूटर खरीदना था और इसीलिए वो महीनों से गुल्लक में सिक्के जमा कर रहा था।