शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Terrorism
Written By
Last Updated : बुधवार, 25 अगस्त 2021 (08:58 IST)

BJP ने दिया सुझाव, आतंकवाद रोकने के लिए स्थानीय युवकों को SOP के तौर पर करें भर्ती

BJP ने दिया सुझाव, आतंकवाद रोकने के लिए स्थानीय युवकों को SOP के तौर पर करें भर्ती | Terrorism
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवाद की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को रक्षा का दूसरा घेरा मजबूत करने के लिए स्थानीय युवकों को विशेष पुलिस अधिकारियों के रूप में शामिल करने की वकालत की। सीमावर्ती जिले राजौरी में जुलाई और अगस्त महीने में मुठभेड़, ग्रेनेड हमले, हथियारों और विस्फोटक पदार्थ मिलने समेत अन्य आतंकवादी घटनाओं में वृद्धि देखी गई है।

 
पूर्व मंत्री और पहाड़ी भाषी लोगों के विकास के लिए परामर्श बोर्ड के सदस्य कुलदीप राज गुप्ता ने कहा कि सीमावर्ती ज़िले में आतंकवादी गतिविधियां बढ़ना चिंता का विषय है। स्थानीय युवकों को विशेष पुलिस अधिकारियों के रूप में शामिल कर पहाड़ी भाषी इलाकों में हम सुरक्षा का दूसरा घेरा मजबूत करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पहाड़ी लोग सभी बाधाओं के बावजूद हमेशा देश के हित के लिए खड़े रहे हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
अफगानिस्तान से लौटे 78 लोगों में से 16 कोरोना संक्रमित, 2 केंद्रीय मंत्री भी इनसे मिले