गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. BJP candidate city council election dhar
Written By कीर्ति राजेश चौरसिया
Last Updated : रविवार, 7 जनवरी 2018 (17:55 IST)

भाजपा प्रत्याशी को पहनाई जूतों की माला (वीडियो)

BJP candidate
धार। जिले के धरमपुरी और धामनोद नगर परिषद के चुनाव दिनोंदिन रोचक होते जा रहे हैं। इनमें भाजपा और कांग्रेस के साथ निर्दलीय अध्यक्ष पद के प्रत्याशी चुनाव प्रचार अपने-अपने ढंग से कर रहे हैं। ऐसे में प्रत्याशियों को मतदाताओं के आक्रोश का सामना भी करना पड़ रहा है।
पूर्व में भाजपा नगर परिषद में कई जगह काम नहीं हुए हैं जिनको लेकर मतदाताओं में भारी आक्रोश व्याप्त है और ऐसे में उन क्षेत्रों में जब भाजपा वार्ड अध्यक्ष और पार्षद पद के प्रत्याशी जा रहे हैं। तो मतदाता उनका विरोध भी अपने-अपने ढंग से कर रहे हैं।

ताजा मामला धामनोद नगर परिषद के क्षेत्र में जब भाजपा की ओर से नगर परिषद पद के प्रत्याशी दिनेश शर्मा जब मतदाता के घर आशीर्वाद लेने गए तो लोगों ने उनका सम्मान जूतों की माला पहनाकर किया और अपना आक्रोश प्रस्तुत किया। हालांकि पहले तो वे सकुचा गए और असमंजस की स्थिति में रहे पर बाद में वे सामान्य हो गए और दिनेश शर्मा ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
ये भी पढ़ें
हटाई जाएंगी 15 साल से अधिक पुरानी स्कूल बसें : शिवराजसिंह