गुजरात भाजपा की मुसीबत, बागी हुए बरंडा
अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भी सदमे में आई भाजपा के लिए मुसीबत पीछा नहीं छोड़ नहीं है। भिलोड़ा से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े पूर्व आईपीएस अधिकारी पीसी बरंडा ने भी बागी तेवर अपना लिए हैं।
बरंडा ने गुजरात भाजपा अध्यक्ष को लिखे अपने पत्र में कहा है कि विधानसभा चुनाव के परिणाम पर विश्लेषण करने की जरूरत है।
उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी के कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं ने ही पार्टी के उम्मीदवार के विरुद्ध कार्य कर उन्हें हराने का काम किया।
भिलोड़ा से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े पूर्व आईपीएस अधिकारी पीसी बरंडा का आरोप है कि भाजपा नेताओं ने ही कांग्रेस का सहयोग किया।
बरंडा ने कहा कि पार्टी के खिलाफ कार्य करने के लिए भाजपा के स्थानीय उप प्रमुख और अन्य नेताओं को पार्टी से निलंबित किया जाए।