सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Bird collides with airplane
Written By
Last Updated :चेन्नई , गुरुवार, 6 दिसंबर 2018 (15:24 IST)

दिल्ली जा रहे विमान से टकराया पक्षी, बाल-बाल बचे 131 यात्री

दिल्ली जा रहे विमान से टकराया पक्षी, बाल-बाल बचे 131 यात्री - Bird collides with airplane
चेन्नई। दिल्ली जा रहा एयर इंडिया का एक विमान उड़ान भरने के बीस मिनट के बाद बुधवार को एक पक्षी से टकरा गया जिस के बाद शहर के हवाई अड्डे पर लौट आया। इस विमान में 131 यात्री सवार थे। विमान के सभी यात्री सुरक्षित हैं।
@--election_widget_mz_en_2018--@
एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि एआई 440 विमान उड़ान भरने के करीब 20 मिनट बाद पक्षी से टकरा गया जिसके कारण इसे चेन्नई के हवाई अड्डे पर लौटने को विवश होना पड़ा।
 
उन्होंने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और पक्षी से टकराने के कारण हुये नुकसान का आकलन करने के लिए एयर इंडिया के इंजीनियर विमान का निरीक्षण कर रहे हैं।
 
उन्होंने बताया कि फंसे हुए यात्रियों को बाद में एयरलाइन के दूसरे विमानों के साथ-साथ निजी कंपनियों के विमानों में सवार कर गंतव्य के लिए रवाना किया गया। (भाषा)