• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. भिवंडी इमारत हादसे में मृतक संख्या बढ़कर 33 हुई, इमारत मालिक के खिलाफ मामला दर्ज
Written By
Last Updated : बुधवार, 23 सितम्बर 2020 (09:08 IST)

भिवंडी इमारत हादसे में मृतक संख्या बढ़कर 33 हुई, इमारत मालिक के खिलाफ मामला दर्ज

Bhiwandi building accident
ठाणे। महाराष्ट्र के भिवंडी में तीन मंजिला इमारत के ढहने के कारण हुए हादसे में 8 और लोगों के शव बरामद होने के बाद मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 33 हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतकों में 15 बच्चे भी शामिल हैं जिनकी उम्र 2 से लेकर 15 वर्ष के बीच है।
 
अधिकारी ने बताया कि अभी तक 25 लोगों को मलबे से जिंदा बाहर निकाला गया है। इन लोगों को भिवंडी और ठाणे के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश के बावजूद खोज अभियान रातभर जारी रहा।  उन्होंने बताया कि मलबे से निकले शवों की हालत बेहद खराब थी, क्योंकि वे 50 घंटे से अधिक समय से उसमें दबे थे। अधिकारी ने बताया कि 43 वर्ष पुरानी 'जिलानी बिल्डिंग' सोमवार तड़के 3 बजकर 40 मिनट पर ढह गई थी। इमारत में 40 फ्लैट थे और करीब 150 लोग यहां रहते थे। भिवंडी, ठाणे से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित है।
 
उन्होंने बताया कि इमारत गिरने के मामले में नगर निकाय के दो अधिकारियों को निलंबित किया गया है और इमारत के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। धमनकर नाका के पास नारपोली में 'पटेल कम्पाउंड' स्थित इमारत जब ढही, उस समय उसमें रहने वाले लोग सो रहे थे।
 
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और ठाणे आपदा मोचन बल (टीडीआरएफ) के कर्मी मौके पर मौजूद हैं और खोज अभियान जारी है। अधिकारी ने बताया कि यह इमारत भिवंडी-निजामपुर नगर निगम की जीर्ण-शीर्ण इमारतों की सूची में शामिल नहीं थी। (भाषा) (फ़ाइल चित्र)
ये भी पढ़ें
Weather update : मुंबई में भारी बारिश से लोग परेशान, कई राज्‍यों में अलर्ट