• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Bathinda accident
Written By
Last Modified: बठिंडा , बुधवार, 8 नवंबर 2017 (14:39 IST)

बठिंडा में ट्रक ने आठ लोगों को कुचला

Bathinda
बठिंडा। बठिंडा के भुचो मंडी इलाके में राजमार्ग पर एक ट्रक ने बुधवार को आठ लोगों का कुचल दिया। पीड़ितों में अधिकतर किशोरवय के हैं।
 
पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह करीब आठ बजकर 15 मिनट पर हुआ। पीड़ित जिस बस में सवार थे वह मामूली दुर्घटना का शिकार हुई थी जिसके बाद वे लोग बस से उतर दूसरे वाहन का इंतजार कर रहे थे, तभी ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। 
 
उपायुक्त दिप्रावा लाकरा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी स्थिति का जायजा लेने मौके पर पहुंचे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोहरे का कहर, यमुना एक्सप्रेस वे पर बुरी तरह भिड़े वाहन, कई घायल