रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Bank robbery in Muzaffarpur Bihar
Written By
Last Modified: गुरुवार, 8 जुलाई 2021 (21:34 IST)

बिहार में दिनदहाड़े बैंक में डकैती, 6.80 लाख रुपए उड़ाए

बिहार में दिनदहाड़े बैंक में डकैती, 6.80 लाख रुपए उड़ाए - Bank robbery in Muzaffarpur Bihar
मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के सरैया थाना क्षेत्र स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की एक शाखा से अपराधियों ने बृहस्पतिवार को 6.80 लाख रुपए लूट लिए। 
 
सरैया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजेश कुमार शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी खंगाले जाने के साथ वारदात के समय बैंक में मौजूद कर्मियों और ग्राहकों से पूछताछ की जा रही है।
 
उन्होंने बताया कि सरैया के रेपुरा बाजार स्थित शाखा में प्रतिनियुक्त चौकीदार को अपराधियों ने हथियारों के बल पर अपने कब्जे में ले लिया और लूट की इस वारदात को अंजाम देने के बाद गोलीबारी करते हुए फरार हो गए। अपराधियों की संख्या छह थी। अपराधी दो मोटरसाइकिल से आए थे और उन लोगों ने मास्क एवं हेलमेट पहन रखा था।
ये भी पढ़ें
अहमदाबाद में निकलेगी जगन्नाथ रथयात्रा, कोरोना प्रोटोकॉल का होगा पालन