रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. bangladeshi terrorist arrested in muzaffarnagar
Written By
Last Modified: लखनऊ , रविवार, 6 अगस्त 2017 (11:04 IST)

मुजफ्फरनगर में बांग्लादेशी आतंकी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर में बांग्लादेशी आतंकी गिरफ्तार - bangladeshi terrorist arrested in muzaffarnagar
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने बांग्लादेश के आतंकवादी संगठन ‘अन्सारुल्ला बांग्ला टीम’ से जुड़े एक दहशतगर्द को रविवार को राज्य के मुजफ्फरनगर जिले से गिरफ्तार किया।
 
एटीएस के महानिरीक्षक असीम अरुण ने बताया कि दस्ते ने अब्दुल्ला अल मामून नामक व्यक्ति को आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में मुजफ्फरनगर जिले के कुटेसरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। शुरुआती पूछताछ में पता लगा है कि वह बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन ‘अन्सारुल्ला बांग्ला टीम’ से जुड़ा है।
 
अन्सारुल्ला बांग्ला टीम कुख्यात आतंकवादी ओसामा बिन लादेन द्वारा गठित किए गए आतंकवादी संगठन अलकायदा से प्रेरित तन्जीम बताई जाती है।
 
अरुण ने बताया कि बांग्लादेश के मोमिन शाही जिले के हुसनपुर गांव का रहने वाला अब्दुल्ला पिछले करीब एक महीने से मुजफ्फरनगर के कुटेसरा में रह रहा था। इससे पहले वह सहारनपुर जिले के देवबंद थाना क्षेत्र स्थित अम्बेहटा शेख इलाके में रह रहा था।
 
वहीं पर उसने फर्जी दस्तावेज के आधार पर अपना पासपोर्ट बनवाया था। उसके कब्जे से फर्जी आधार कार्ड, पासपोर्ट, चार मोहरें तथा 13 पहचान पत्र बरामद किए गए हैं।
 
अरुण के मुताबिक अब्दुल्ला ने प्रारम्भिक पूछताछ में बताया है कि वह देवबंद में रहकर बांग्लादेश निवासी फैजान की मदद से आतंकवादियों, खासकर बांग्लादेशी आतंकवादियों को फर्जी पहचान-पत्र तैयार करा कर भारत में सुरक्षित रूप से रहने में सहायता कर रहा था।
 
उन्होंने बताया कि फैजान की तलाश की जा रही है। इस प्रकरण में तीन अन्य व्यक्तियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
इस महिला ने काट ली खुद की चोटी, फैलाई अफवाह, जानिए क्यों...