गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Ban on sale and use of firecrackers to stop pollution in Delhi
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 11 सितम्बर 2023 (14:26 IST)

दिल्ली में प्रदूषण रोकने के लिए पटाखों की बिक्री, इस्तेमाल पर रोक

Gopal Rai
Ban on firecrackers in Delhi: दिल्ली सरकार ने सर्दियों में प्रदूषण के स्तर को कम करने की कार्ययोजना के तहत राष्ट्रीय राजधानी में सभी प्रकार के पटाखों के निर्माण, बिक्री, भंडारण और उपयोग पर फिर से प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।
 
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को कहा कि दिल्ली पुलिस को शहर में यह प्रतिबंध लागू करने के सख्त निर्देश जारी किए जाएंगे। दिल्ली सरकार पिछले तीन साल से सभी प्रकार के पटाखों पर प्रतिबंध लगाती आ रही है।
 
राय ने कहा कि हमने पिछले 5-6 वर्ष में दिल्ली की वायु गुणवत्ता में काफी सुधार देखा है लेकिन हमें इसमें और सुधार करना है, इसलिए हमने इस साल भी पटाखों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।
 
सरकार ने पिछले साल घोषणा की थी कि शहर में दीपावली पर पटाखे जलाने पर छह महीने तक की जेल होगी और 200 रुपए का जुर्माना लगेगा।
 
इसमें कहा गया था कि दिल्ली में पटाखों का उत्पादन, भंडारण और बिक्री करना विस्फोटक अधिनियम की धारा 9बी के तहत दंडनीय होगा और ऐसा करने पर 5000 रुपए तक का जुर्माना और तीन साल की जेल हो सकती है। (भाषा/वेबदुनिया)
 
ये भी पढ़ें
ऑटोग्राफ से लेकर स्टैंडिंग ओवेशन तक ऐसा है पीएम मोदी का जादू, अब WTO चीफ ने लिया किताब पर ऑटोग्राफ