शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Bali Volcano
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 सितम्बर 2017 (10:58 IST)

बाली ज्वालामुखी के पास से हजारों लोगों को सुरक्षित निकाला

Bali
सिंगापुर। इंडोनेशिया के द्वीप बाली में एक बड़े ज्वालामुखी माउंट अगुंग के आसपास भूकंप के झटकों की बढ़ती संख्या के कारण करीब 75 हजार लोगों को इलाके से बाहर निकाला गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय आपदा निवारण एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा कि माउंट अगुंग एक नाजुक चरण में प्रवेश कर रहा है, हालांकि 22 सितंबर से ही अलर्ट जारी है। 
 
उन्होंने कहा कि अगुंग में ज्वालामुखीय गतिविधि लगातार बढ़ रही है और इसका लावा ऊपरी सतह की तरफ बढ़ रहा है। रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को माउंट अगुंग में 547 ज्वालामुखीय भूकंप रिकॉर्ड किए गए, जो कि 22 सितंबर को रिकॉर्ड किए गए 119 भूकंपों से 4 गुना ज्यादा थे। 
 
ये यह दर्शाता है कि लावा ऊपर की तरफ बढ़ने की आशंका है। इस क्षेत्र को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है। इंडोनेशियन रेडक्रॉस सदस्यों ने चेतावनी के संकेत लगा दिए हैं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
ट्रंप प्रशासन देगा 45,000 शरणार्थियों को शरण