• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. auditor and 3 board members resign from byju
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 23 जून 2023 (11:07 IST)

बायजू पर संकट के बादल, डेलॉयट ने ऑडिट का कार्य छोड़ा, 3 निदेशकों का इस्तीफा

बायजू पर संकट के बादल, डेलॉयट ने ऑडिट का कार्य छोड़ा, 3 निदेशकों का इस्तीफा - auditor and 3 board members resign from byju
Byju : देश की सबसे बड़ी एडटेक कंपनी बायजू इन दिनों मुश्किल में दिखाई दे रही है। अमेरिकी कर्जदाताओं का भुगतान रोकने के बाद अब डेलॉयट ने कंपनी का ऑडिट का कार्य छोड़ दिया है। इस बीच कंपनी के 3 निदेशकों ने भी पद से इस्तीफा दे दिया है।
 
ऑडिट कंपनी डेलॉयट ने शिक्षा प्रौद्योगिकी मंच बायजू की तरफ से वित्तीय विवरण देने में देरी होने पर इसके ऑडिटर के दायित्व से खुद को अलग कर लिया है। अब बीडीओ नामक कंपनी बायजू का ऑडिट करेगी।
 
इस बीच कुछ मीडिया खबरों में दावा किया गया है कि कंपनी के निदेशक मंडल के 3 सदस्यों के भी पद छोड़ दिया है। जिन लोगों ने इस्तीफे दिए हैं, उनमें जीवी रविशंकर, विवियन वू और रसेल ड्रेसनस्टॉक शामिल हैं।
 
इससे पहले बायजूस के ब्रांड और क्रिएटिव स्ट्रैटजी के सीनियर डायरेक्टर आदित्यन कयालाकल ने 5 मई को पद से इस्तीफा दे दिया था।
 
उल्लेखनीय है कि बायजू रवींद्रन ने 2011 में इस थिंक एंड लर्न कंपनी की स्थापना की थी। 2017 में अभिनेता शाहरुख खान के ब्रांड एंबेसडर के रूप में जुड़ने के बाद 2018 में कंपनी यूनिकॉर्न बन गई।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
लाल निशान में खुले शेयर बाजार, इन शेयरों में दिखी गिरावट