• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. aryan case live update
Written By
Last Updated : बुधवार, 27 अक्टूबर 2021 (17:40 IST)

आर्यन खान को आज भी नहीं मिल सकी जमानत, कल भी जारी रहेगी सुनवाई

आर्यन खान को आज भी नहीं मिल सकी जमानत, कल भी जारी रहेगी सुनवाई - aryan case live update
मुंबई। क्रूज ड्रग्स मामले में अभिनेता शाहुरुख खान के बेटे आर्यन खान को आज भी जमानत नहीं मिल सकी। कल फिर 2.30 बजे सुनवाई होगी। जमानत याचिका पर बंबई हाईकोर्ट में सुनवाई जारी। इसी मामले में कल दो आरोपियों को कोर्ट ने जमानत दे दी थी।


04:43 PM, 27th Oct
उन्होंने कहा- 
पहले जमानत का नियम था और जेल अपवाद। 
सबूतों के साथ गिरफ्तारी में साजिश की धारा क्यों?
गिरफ्तारी गैर कानूनी तरीके से की गई। इसकी जरूरत ही नहीं थी। 
पहली रिमांड  अवधि में साजिश की धारा नहीं थी।

04:43 PM, 27th Oct
कोर्ट में वरिष्ठ वकील अमित देसाई ने अपनी मुवक्किल का पक्ष रखते हुए कहा... 
गिरफ्तारी गैरकानूनी तरीके से की गई। 
41-ए में नोटिस जारी कर मदद मांगनी चाहिए थी। 
अब गिरफ्तारी नियम है और जमानत अपवाद।