Sameer Wankhede के खिलाफ NCB की जांच शुरू
मुंबई। क्रूज ड्रग पार्टी मामले के बीच NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े भी घिरते नजर आ रहे हैं। केस के गवाह प्रभाकर सैल ने आर्यन खान को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपए की डीलिंग के आरोप लगाए हैं। अब इस मामले की जांच की जा रही है। हालांकि समीर वानखेड़े की पत्नी ने इन आरोपों से इंकार किया है।
मंत्री नवाब मलिक ने भी समीर वानखेड़े पर कई आरोप लगाए हैं। मामले की जांच के लिए दिल्ली से एनसीबी की 5 सदस्यीय टीम मुंबई जाएगी।
दूसरी तरफ मुंबई पुलिस ने भी इस मामले में जांच शुरू कर दी है। एनसीबी के DDG विजलेंस हेड ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि समीर वानखेड़े के खिलाफ लगे आरोपों के मामले में उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं। मामले से जुड़े सभी सबूत देखे जाएंगे। इस केस से जुड़े सभी लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।