सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Ambedkar statue vandalised
Written By
Last Modified: बाराबंकी , गुरुवार, 12 अप्रैल 2018 (11:06 IST)

बाराबंकी में अंबेडकर की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़, तनाव

बाराबंकी में अंबेडकर की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़, तनाव - Ambedkar statue vandalised
बाराबंकी। उत्तरप्रदेश में बाराबंकी के मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र में शरारती तत्वों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ कर तनाव फैलाने का प्रयास किया।
 
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि तहसील फतेहपुर के छेदा गांव में बुधवार को रात डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा का हाथ खंडित कर दिया गया। इस घटना से गांव में तनाव व्याप्त हो गया। माहौल को देखते हुए मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
 
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार 14 अप्रैल को यहां पर डॉ. अंबेडकर के जन्मदिन पर कार्यक्रम की तैयारी के लिए आसपास साफ-सफाई का काम शुरू किया था लेकिन इसी बीच 2 सिपाहियों ने आकर काम को रुकवा दिया था और जब वे चले गए तो थोड़ी देर बाद देखा गया कि मूर्ति का हाथ क्षतिग्रस्त है ग्रामीणों ने इसके पीछे सिपाहियों का हाथ बताया है। ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध जताया।
 
अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा ने कहा कि कोई भी पुलिसकर्मी ऐसी हरकत नहीं करेगा लेकिन अगर ग्रामीणों ने किसी पुलिसकर्मी इस शिकायत की है तो उसकी जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
बेमौसम बारिश से फसल बर्बाद, 4 की मौत