• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Amarnath Yatra
Written By
Last Modified: रविवार, 9 जुलाई 2017 (10:02 IST)

जम्मू से अमरनाथ यात्रा फिर से शुरू

Amarnath Yatra
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर में स्थित पवित्र गुफा के दर्शन के लिए रविवार सुबह बालताल और नुनवान आधार शिविरों से अमरनाथ यात्रियों के नए जत्थे रवाना हुए तथा जम्मू से यात्रा को फिर से शुरू कर दिया गया है।
 
गत 29 जून से शुरू हुई इस यात्रा में अब तक 1 लाख 26 हजार से अधिक तीर्थयात्री पवित्र हिम शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं। यह यात्रा 40 दिनों तक चलेगी।
 
श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार सुबह यात्रा फिर शुरू हो गई। हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी के पिछले वर्ष मुठभेड़ में मारे जाने का 1 वर्ष पूरा होने पर अलगाववादियों ने हड़ताल का आहवान किया था जिसके मद्देनजर सुरक्षा कारणों से शनिवार को राजमार्ग पर यात्रा को स्थगित कर दिया गया था।
 
जम्मू के भगवती नगर से तड़के बालताल और नुनवान पहलगाम आधार शिविरों के लिए श्रद्धालुओं के नए जत्थे रवाना हुए। इसी तरह पवित्र गुफा के दर्शन करने के बाद बालताल और पहलगाम आधार शिविर में रुके यात्री सुबह जम्मू के लिए रवाना हो गए। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
जीएसटी से महंगे हुए एलईडी बल्ब, 'उजाला' पर पड़ा यह असर...