रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Alleged sex racket
Written By
Last Updated : सोमवार, 23 जनवरी 2017 (10:20 IST)

गुरुग्राम में कथित सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, नौ गिरफ्तार

गुरुग्राम में कथित सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, नौ गिरफ्तार - Alleged sex racket
गुरुग्राम। गुरुग्राम पुलिस ने यहां एम जी रोड पर एक लोकप्रिय मॉल में स्पा की आड़ में चल रहे एक कथित सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है और छह महिलाओं समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने रविवार को बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शनिवार की रात यहां सहारा मॉल पर छापेमारी करके छह महिलाओं और तीन लोगों को गिरफ्तार किया।
 
गुरुग्राम पुलिस के एसीपी मनीष सहगल (पीआरओ) ने बताया, 'हमने स्पा सेंटर पर तब छापा मारा जब हमें संदेह हुआ कि इसमें सेक्स रैकेट चल रहा है। हमने छह महिलाओं समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। हम स्पा सेंटर के मालिक की तलाश कर रहे हैं।' 
 
उन्होंने बताया, 'सभी छह महिलाएं कथित यौनकर्मी के तौर पर काम करती थीं और घंटे के आधार पर बड़ी राशि वसूलती थीं।' सहगल ने बताया कि सेक्स रैकेट पिछले कुछ महीने से गुरुग्राम में चल रहा था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दक्षिण-पूर्वी अमेरिका में प्रचंड तूफान से 18 लोगों की मौत