रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Severe storms in U.S. South kill at least 18
Written By
Last Updated :अदेल , सोमवार, 23 जनवरी 2017 (11:22 IST)

दक्षिण-पूर्वी अमेरिका में प्रचंड तूफान से 18 लोगों की मौत

दक्षिण-पूर्वी अमेरिका में प्रचंड तूफान से 18 लोगों की मौत - Severe storms in U.S. South kill at least 18
अदेल। अमेरिका के दक्षिण-पूर्वी इलाके में इस सप्ताहांत आए प्रचंड तूफान में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई। तूफान ने 2 दिन में कई इलाकों में भीषण तबाही मचाई है
               
मिसीसिप्पी से लेकर जॉर्जिया तक के इलाके तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित रहे। खराब मौसम के कारण कई पेड़ गिर गए और ट्रेलर मकानों को नुकसान पहुंचा। रविवार रात भी कैरोलिना और उत्तरी फ्लोरिडा में तूफान का खतरा बना रहा। जॉर्जिया में रविवार को तूफान में कम से कम 14 लोग मारे गए। मिसीसिप्पी में शनिवार को प्रचंड तूफान से 4 लोगों की मौत हो गई।
 
दक्षिण-पश्चिम जॉर्जिया के सबसे ज्यादा आबादी वाले शहर अल्बानी में अपने एक रिश्तेदार के मोबाइल होम के क्षतिग्रस्त होने की खबर मिलने के बाद रविवार शाम को अन्य रिश्तेदारों के साथ वहां पहुंची नोर्मा फोर्ड ने कहा कि वहां मकान ध्वस्त हो गए हैं। 
 
जॉर्जिया आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी की प्रवक्ता कैथरीन हावडेन ने बताया कि डॉघर्टी काउंटी में रविवार शाम को 3 लोगों की मौत की पुष्टि की गई। दक्षिण जॉर्जिया की कुक काउंटी के कोरोनर टिम पुरविस ने मोबाइल होम पार्क में 7 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जेएनयू के लापता छात्र नजीब के घरवालों को 'फिरौती के लिए फोन'