शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Air India plane
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 मई 2019 (09:39 IST)

यात्री को दिल का दौरा पड़ने पर जामनगर वायुसेना स्टेशन पर उतरा Air India का विमान

यात्री को दिल का दौरा पड़ने पर जामनगर वायुसेना स्टेशन पर उतरा Air India का विमान - Air India plane
अहमदाबाद। दिल्ली से मस्कट जा रहे एयर इंडिया के विमान में सवार एक यात्री को दिल का दौरान पड़ने के बाद विमान को जामनगर स्थित भारतीय वायुसेना स्टेशन पर उतरना पड़ा।
 
वायुसेना स्टेशन पर उतरने के बाद यात्री को तुरंत जामनगर सिविल अस्पताल ले जाया गया। उस वक्त वायुसेना का एक डॉक्टर साथ में मौजूद था। 
 
डिफेंस गुजरात के जनसंपर्क अधिकारी पुनीत चड्ढा ने रविवार की रात ट्वीट किया और कहा कि दिल्ली से मस्कट जा रही एयर इंडिया की उड़ान-973 को रात साढ़े 10 बजे जामनगर वायुसेना स्टेशन पर उतरना पड़ा। 
 
33 वर्षीय एक यात्री को दिल का दौरा पड़ने के कारण ऐसा किया गया। वायुसेना ने विमान को तुरंत उतरने की अनुमति दी क्योंकि उसे असैन्य हवाईअड्डे तक पहुंचने में वक्त लगता। उन्होंने कहा कि मरीज को गुरु गोविंद सिंह अस्पताल ले जाया गया।