सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Air India
Written By
Last Modified: मंगलवार, 5 फ़रवरी 2019 (11:28 IST)

एयर इंडिया के भोजन में मिला कॉकरोच, यात्री से मांगी माफी

एयर इंडिया के भोजन में मिला कॉकरोच, यात्री से मांगी माफी - Air India
नई दिल्ली। भोपाल से मुंबई जा रही एयर इंडिया की एक उड़ान में एक यात्री को भोजन में कॉकरोच मिलने की घटना के दो दिन बाद सरकारी एयरलाइन ने इसके लिए माफी मांगी है। एयर इंडिया ने कहा है कि उसने इस मामले में आंतरिक रूप से सुधारात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है।


एयरलाइन ने एक ट्वीट में कहा, हम इस घटना के लिए अपने यात्री से माफी मांगते हैं क्योंकि उन्हें भोपाल-मुंबई उड़ान के दौरान परोसे गए भोजन को लेकर खराब अनुभव का सामना करना पड़ा।

गौरतलब है कि भोपाल से मुंबई की यात्रा कर रहे रोहित राज सिंह चौहान नाम के एक यात्री ने शनिवार को ट्वीट किया था कि उन्हें खाने में एयरलाइन ने जो इडली-सांभर परोसा, उसमें कॉकरोच था। उन्होंने इसकी एक तस्वीर भी पोस्ट की थी, जिसमें कॉकरोच दिख रहा था।
ये भी पढ़ें
शादी का झांसा देकर महिला के साथ दुष्‍कर्म, आरोपी ने दी धमकी